Latest:
local news

श्री सनातन बैरागी ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह…लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय …

देवगढ़ ( सरगुजा ) । वर्तमान भारत ।

यानेश्वर वैष्णव की रिपोर्ट

27 मार्च 2022 को महादेव धाम देवगढ़ मे बैरागी ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह सह बैठक रखा गया जिसमे सर्व प्रथम गौरी शंकर भगवान भोलेनाथ का पूजन विद्वत समाज के पदाधिकारियों सदस्यों युवा साथी ओ समाज बंधुओं द्वारा मंदिर में किया गया तत्पश्चात सामूहिक रूप से श्री विष्णु भगवान के छायाचित्र पर पुष्पमाला दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें समाज के पदाधिकारियों को चंदन तिलक व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया तथा सुरमई संगीत से पदाधिकारी सदस्यों का स्वागत गीत से स्वागत किया गया समाज के स्वर्गीय श्री विश्वनाथ दास शर्मा स्वर्गीय श्री पुनेश्वर दास वैष्णव श्री स्वर्गीय शंकर दास वैष्णव स्वर्गीय श्री धरमू दास वैष्णव जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

श्री सनातन बैरागी ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता श्री बृज किशोर शर्मा जी द्वारा समाज के विकास के लिए कई प्रस्ताव रखें समाज के प्रमुखों समाज बंधुओं युवा साथियों सभी ने प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुशंसा कर पारित किया गया इस अवसर पर श्री जानकी दास वैष्णव प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मुनेश्वर दास वैष्णव जिला अध्यक्ष श्री नर्मदा नारायण वैष्णव श्री जगतारण दास वैष्णव संरक्षक श्री मोहन शर्मा सचिव श्री मनोरंजन दास वैष्णव श्री कृपाल दास वैष्णव श्री उमापति वैष्णव श्री अंबिका दास वैष्णव श्री बृजेश कुमार शर्मा श्री कमला दास वैष्णव श्री अमरनाथ वैष्णव जी द्वारा अपना उद्बोधन दिए सभी पदाधिकारियों द्वारा समाज संगठन विकास की बात रखें ।

होली मिलन समारोह मैं उपस्थित पदाधिकारी समाज बंधुओं द्वारा 27 मार्च 2022को निम्न निर्णय व प्रस्ताव पारित किए किए गए –

(1) दिनांक 17 अप्रैल 2022 रविवार को स्थान देवगढ़ धाम जिला सरगुजा बैरागी ब्राह्मण समाज के नाम से समाज का पंजीयन कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।

( 2 )बैरागी ब्राह्मण समाज का दिनांक 17 अप्रैल को गौरी शंकर मंदिर प्रांगण देवगढ़ धाम में सामाजिक चुनाव किया जावेगा ।

(3 )बैरागी ब्राह्मण समाज का चुनाव फार्म का प्रकाशन 10 अप्रैल को किया जावेगा।

( 4 )बैरागी ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का चुनाव महामंडलेश्वर संरक्षक अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सह सचिव कोषाध्यक्ष प्रवक्ता व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है।

(5) बैरागी ब्राह्मण समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को व सभी समाज के सदस्यों विकास के लिए निर्धारित शुल्क राशि जमा करना है प्रतिवर्ष यह निर्णय 27 मार्च को पारित हुआ है।

( 6) बैरागी ब्राह्मण समाज द्वारा 17 अप्रैल 2022 को बैरागी ब्राम्हण समाज परिवारिक सम्मेलन जिसमें महिलाएं पुरुष युवा वर्ग प्यारे बच्चों सहित परिचय सम्मेलन भव्य कार्यक्रम रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है ।

कार्यक्रम के अंत में समाज के जिला सचिव श्री चेतमणी वैष्णव ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बैरागी ब्राम्हण समाज के सदस्यों पदाधिकारियों युवा साथियों द्वारा अपना अपना बहुमूल्य समय दिए जाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम को तन मन धन से जिम्मेदारी पूर्वक आयोजन करने के लिए प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जानकी दास वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया । सचिव महोदय द्वारा समाज के सभी सदस्यों को 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार को देवगढ़ मे आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित होने हेतु विनम्र आग्रह भी किया।