Latest:
local news

कलेक्टर ने यहां की तहसीलदार को हटाकर बागबहार उपतहसील भेजा…यह थी शिकायत…पढ़ें पूरी खबर

जशपुर । गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जिले के बगीचा तहसील के तहसीलदार सुश्री कमलावती सिंह को जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने लापरवाही की कार्यवाही करते हुए बागबहार उप तहसील भेजा। और नायब तहसीलदार प्रदीप राठिया को बगीचा प्रभारी तहसीलदार की कार्यभार सौंपा गया है।

सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग के दौरे के दौरान बगीचा तहसीलदार के विरुद्ध समक्ष अधिवक्ता संघ और ग्रामीणों के अलावा जनपद सदस्यों ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुष्ट प्रमाण के साथ शिकायत की। बगीचा तहसीलदार के विरुद्ध इन शिकायतों को कमिश्नर ने काफी गंभीरता से लिया।

फिलहाल अभी सरगुजा कमिश्नर जशपुर जिले के दौरे पर हैं। अपने दौरे पर उन्होंने सबसे प्रथम बगीचा तहसील ऑफिस का निरीक्षण किया। जहां ग्रामीणों ने बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह के खिलाफ जनपद सदस्य विपिन सिंह और ग्रामीणों ने शिकायत की। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि राजस्व प्रकरण की फाइलों को तहसीलदार अपने लिपिक के निवास पर रखवाती है और लेन-देन के बगैर इन प्रकरण को गुम जाने का बात बताया जाता है।