Latest:
Event More Newsछत्तीसगढ़जानकारीजुर्म

Crime Ambikapur : स्कूटी सवार युवकों से भारी मात्रा में गांजा जब्त…कीमत 1 लाख 40 हजार…पढ़ें पूरी समाचार



सूरजपुर/अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर बसदेई चौकी पुलिस ने स्कूटी सवार युवकों से करीब सात किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने ओडिशा के एक गांजा तस्कर सहित तीन लोगों को पकड़ा है। जब्त गांजा की कीमत एक लाख 40 हजार रूपये बताई गई है।

ज्ञात हो कि, बसदेई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर स्कूटी सहित महताब आलम पिता नइमुद्दीन उम्र 28 वर्ष व भागेरती पिता स्व. राम औतार सिंह उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मलगा थाना भटगांव को पकड़ा। इनके कब्जे से छह किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

फिलहाल पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि गांजा को ओडिशा राज्य का खुशीराज पटेल के द्वारा लाकर दिया गया है। दोनों गांजा बिक्री करने खुशीराज की स्कूटी से निकले थे। मामले में पुलिस टीम ने नई तकनीक की मदद से खुशीराज पटेल पिता संकीर्तन पटेल उम्र 24 वर्ष ग्राम रंगिया टिकरा, थाना महुलपाली, जिला सम्बलपुर ओडिशा को पकड़ा। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, निलेश जायसवाल, प्रदीप सोनवानी, सुरेश साहू, ओमप्रकाश, देवदत्त दुबे व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

आधार लिंक कराने के नाम पर महिला से ठगी

लखनपुर :- छत्तीसगढ़ के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदो स्थित च्वाइस सेंटर में आधार लिंक कराने के नाम पर महिला से 15 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक सोमारी पति राजकुमार ग्राम कुसु बरपाडरा की रहने वाली है। तुनगुरी निवासी पप्पू यादव और महिला गुड्डी के साथ ग्राम चांदो चॉइस सेंटर में आधार लिंक कराने पहुंची थी।

फिलहाल, चॉइस सेंटर में पीड़ित महिला सोमवारी का अंगूठा लगवा कर उसे लखनपुर भेज दिया गया इसके बाद उसके खाते से 15 हजार निकाल लिए गए। तत्पश्चात महिला प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए लखनपुर ग्रामीण बैंक पहुंची। खाते में 25 हजार रुपये होने चाहिए थे लेकिन सिर्फ 10 हजार रुपये ही थे। पीड़ित महिला सोमारी ने लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है। पीड़ित महिला और उसके रिश्तेदारों को फोन लगाकर मारपीट की धमकी दी जा रही है। इस मामले में और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा